नमस्कार मित्रो मेरा नाम वरुण खेड़ा है और मै शहर अलवर, राजस्थान राज्य, भारत का रहने वाला हूँ ।

यह मेरा पहला ब्लॉग है ।
जिसमे मै हमारे भारत देश के महान, गौरव पूर्ण, पवित्र, वंदनीय एवं रहस्यमयी, दर्शन करने योग्य तीर्थ स्थानों का वर्णन करूँगा ।
जो की हमारे देश की पहचान और अस्तित्व है ! हमारे देश के तीर्थ स्थलों की स्थापना के पीछे, हमारे अत्यंत बुद्धिमान पूर्वजो, ऋषिओ ,संतो ,तपस्वियों आदि के जो भी उद्देश्य या कारन रहे है ! वे सभी पूर्ण रूप से वैज्ञानिक, सत्य पर आधारित एवं समस्त मानव जाती के कल्याण के लिए ही है ! अतः हमें उन्हें जानना और उनकी खोज करना अत्यंत आवश्यक है !
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे सुझाव दे कि मै इस ब्लॉग को कैसे आगे बढ़ाऊ और किस प्रकार की पोस्ट मै इस ब्लॉग में डालु !
यदि आपको मेरी किसी पोस्ट अथवा ब्लॉग में कमी दिखाई देती है तो भी मुझे अवश्य बताये आप मुझे ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अमूल्य सुझाव दे सकते है अथवा निम्नलिखित मेल आईडी पर मेल करके भी आप अपने अमूल्य सुझाव दे सकते हैं !
यदि कोई गलती हुई हो तो क्षमा
धन्यवाद
वरुण खेड़ा